स्वायल हेल्थ कार्ड, फलदार पौधों का भी वितरण | शिविर में 185 से अधिक किसानों की भागीदारी
सूरजपुर, 12 जून 2025।
विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दवनकरा में “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत एक विशेष कृषक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि श्री यशवंत केराम विशेष रूप से उपस्थित रहे और किसानों को टिकाऊ व उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाने की प्रेरणा दी।
श्री केराम ने किसानों से जैविक एवं प्राकृतिक खेती, फसल चक्र अपनाने, धान के स्थान पर वैकल्पिक लाभकारी फसलों को प्राथमिकता देने और मिट्टी परीक्षण के पश्चात ही उर्वरक उपयोग करने की अपील की। उन्होंने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के संतुलित प्रयोग और बिल के साथ खाद-बीज क्रय करने की सलाह दी।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन:
शिविर में वैज्ञानिक डॉ. के. एल. पैकरा ने उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कीट नियंत्रण की तकनीकों, समन्वित कृषि प्रणाली तथा खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं व अनुदानों की विस्तृत जानकारी साझा की।

वितरण एवं भागीदारी:
शिविर में किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड, विभिन्न फलदार पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 185 किसान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विस्तारित आयोजन:
इसी तरह अन्य क्षेत्रों—विकासखंड प्रतापपुर के मरहटा, भैयाथान के चन्द्रमेढ़ा व पोड़ी, तथा रामानुजनगर के लब्जी व परशुरामपुर ग्रामों में भी “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।