सूरजपुर:– डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान नवजीवन के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है। इसी क्रम में खेल से युवाओं को जोड़ते हुए फुलबाल मैच का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को चौकी तारा पुलिस के द्वारा ग्राम शिवनगर स्कूल ग्राउण्ड में कराया।
नशे से बचाव के लिए नवजीवन अभियान के बैनर तले चौकी तारा पुलिस द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत शिवनगर एवं दिव्यदीप मिशन स्कूल के छात्रों के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया जिसमें शिवनगर की टीम विजेता रही। एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी व चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदाय कर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर ने कहा कि पुलिस नशे से बचाव के लिए युवाओं और नागरिकों को खेल गतिविधियों से जोड़ने पर ज़ोर दे रही है, क्योंकि खेल युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में केंद्रित करने में मदद करती है और नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश देती है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे को रोकना है बल्कि समाज में नई चेतना जागृत करना भी है।


सूरजपुर पुलिस के नवजीवन अभियान के बैनर तले आयोजित फुटबाल मैच में भाग लेने वाले युवा व ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई खिलाड़ियों ने कहा कि पुलिस का यह आयोजन हमें नशे बचाव और जागरूकता को बढ़ावा देता है और पुलिस से जुड़ने का अवसर देता है। इस दौरान ग्राम शिवनगर के सरपंच सज्जन सिंह, तारा सरपंच चन्द्रभान सिंह, कांटारोली सरपंच हरिप्रसाद, अदानी के एचआर हेड राम द्धिवेदी, उपसरपंच और ग्रामीणजन व बच्चे मौजूद रहे।
