पुलिस चौकी व विद्यालय के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों को दिया नशा छोड़ने का संदेश।
बसदेई 30 जुलाई 2025
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी बसदेई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना था।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री योगेंद्र जायसवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मिनी प्रसन्ना के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे लगाए और ग्रामीणजनों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

रैली में पुलिस चौकी बसदेई से पुलिसकर्मी तथा विद्यालय से शिक्षकगण –
रामचंद्र सोनी, अजय सिंह, अरुण कुमार पांडे, विनोद कुमार सोनी, राम प्रकाश त्रिपाठी, संतोष केरकेट्टा, मो. इशाक खान, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, श्रीमती गायत्री सोनी, श्रीमती रश्मि डेहरिया, श्रीमती विजया प्रधान, श्रीमती सुनीता एवं मो. सद्दाम हुसैन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे।
विद्यार्थियों और शिक्षकों की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और सभी ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संकल्प लिया।