जिला सरगुजा 12 जून 2025
कमलेश्वरपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी सुशील खोखसा गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जप्त।
सरगुजा:– जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नर्मदापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटी की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
प्रार्थिया राधा बाई खोखसा ने 11 जून को थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई सुशील खोखसा ने अपनी पत्नी संझयी बाई एवं बेटी की हत्या कर दी है। घटना 10 जून की शाम को शुरू हुई, जब संझयी बाई ने अपने पति द्वारा लगातार मारपीट व चरित्र शंका करने की जानकारी दी थी। अगले दिन सुबह सुशील खोखसा ने दोनों को कमरे में बंद कर हत्या कर दी।
प्रार्थिया व अन्य ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। घर की छत का खपरा हटाकर झांका गया तो अंदर सुशील बैठा था और पत्नी-बेटी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थीं।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर परिजनों के बयान लिए। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी सुशील खोखसा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नर्मदापारा मांझापारा ने पत्नी और बेटी को टांगी से गंभीर वार कर मौत के घाट उतारने की बात कबूल की। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई है।
प्रकरण में थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवल दुबे, सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीत सुषमा तिग्गा, आरक्षक अर्जुन पैकरा, जेवियर बरवा, परवेज फिरदौशी एवं रामु मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टांगी से पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Leave a comment