अंबिकापुर:–नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए स्वीकृत 23 करोड़ रुपये को लेकर दिए गए बयान पर अंबिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शफी अहमद के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। महापौर ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 23 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिसमें से 3.83 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जारी भी कर दी गई है।
महापौर भगत ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र में डामरीकरण के कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके साथ ही, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अंबिकापुर में अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के तहत 123 करोड़ रुपये की निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को मिली रफ्तार।
महापौर ने बताया कि नगर निगम के गठन के मात्र दो माह के भीतर ही मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत 1000 सीटर ऑडिटोरियम के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। इसके अलावा, माँ महामाया मंदिर के मार्ग के विकास हेतु ‘माँ महामाया कॉरिडोर योजना’ के तहत 15 करोड़ रुपये की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है।
नगर के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मांगलिक भवन हेतु 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है। साथ ही, प्रशासनिक भवन के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने के लिए 2.39 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘नालंदा परिसर (लाइब्रेरी)’ का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना।
महापौर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए कोई बजट नहीं लाया गया। उन्होंने शफी अहमद पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें समझ आ जाना चाहिए कि ‘ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार’ जो कहती है, वह करती है।
नगर के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की नगर निगम सरकार अंबिकापुर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनअपेक्षाओं और जनभावनाओं के अनुरूप शहर का सुव्यवस्थित नियोजन किया जाएगा, जिससे अंबिकापुर एक आदर्श नगर के रूप में विकसित हो सके।
महापौर के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार अंबिकापुर के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आने वाले समय में शहर की तस्वीर को बदलने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जाएंगे।