सूरजपुर 13 मई 2025 जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन और डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी एसडीएम वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसमुदाय से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और अपराधियों में कानून का खौफ बना रहे। साथ ही, कारखानों, खदानों में फायर सेफ्टी, वाटर सेफ्टी सिस्टम, सायरन सिस्टम एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेने के निर्देश दिए गए।

अवैध नशीले पदार्थों पर सख्ती।
जिले में अवैध नशीली दवाओं के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने और मेडिकल स्टोर्स की औचक निरीक्षण के लिए पुलिस, प्रशासन एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती जिलों से मादक पदार्थों के परिवहन पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई।
‘नवजीवन’ अभियान को मिलेगा बल।
जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस के ‘नवजीवन’ अभियान के तहत नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। शराब पीने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग, प्रत्येक गांव को नशा मुक्त करने के लिए पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन।
जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट अनिवार्यता और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
कलेक्टर और डीआईजी/एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए और किसी भी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित।
इस अवसर पर डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम शिवानी जायसवाल, सीएचएमओ डॉ. कपिलदेव पैंकरा, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
“”