सूरजपुर:– जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के दो मामलों में तहसील कार्यालय के क्लर्क और पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे थे।
प्रतापपुर में तहसीलदार के क्लर्क की गिरफ्तारी तहसील कार्यालय में पदस्थ क्लर्क बृजभान सिंह को ACB ने हाथी से हुई मौत के एक प्रकरण के मामले में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी पहले ही 2,500 रुपये ले चुका था और प्रकरण के जल्द निपटान के लिए बाकी रकम की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

गोविंदपुर में पटवारी 15,000 रुपये लेते गिरफ्तार
इसी तरह, गोविंदपुर में ACB की दूसरी टीम ने पटवारी एमपी सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी भूमि की चौहदी (सीमांकन) करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर ACB ने कार्रवाई की और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।