अंबिकापुर, 26 जुलाई 2025
जिला अस्पताल और दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए सरगुजा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (IPS) के निर्देशन में मणीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी (32 वर्ष), निवासी मोमिनपुरा, अंबिकापुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चोरी की एम्बुलेंस के टूटे-फूटे पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि उसने अपने फरार साथी के साथ मिलकर जिला अस्पताल और दरिमा स्वास्थ्य केंद्र से दो एम्बुलेंस चोरी की थी, जिन्हें बाद में कबाड़ी के रूप में बेच दिया गया।

कैसे हुआ खुलासा?
22 जुलाई को संदीप कुमार यादव, जिला प्रबंधक (एम्बुलेंस संचालन), ने मणीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई को जिला अस्पताल के पास खड़ी संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस (CG 02 6563) 17 जुलाई को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।
जांच में सामने आया कि सीसीटीवी फुटेज में एक रिकवरी वैन के माध्यम से एम्बुलेंस को हटाते हुए देखा गया था।
इसके आधार पर पुलिस ने तकनीकी जांच तेज की और मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार करते हुए चोरी की दूसरी एम्बुलेंस का भी सुराग दिया।
टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकी लाल चौहान, धीरज गुप्ता, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू और अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल दूसरे फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाइलाइट्स:
दो एम्बुलेंस चोरी, कबाड़ में बेची गई
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
नकद, मोटरसाइकिल, मोबाइल व पार्ट्स बरामद
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिली सफलता