बसदेई/सूरजपुर, 5 जुलाई 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना-चौकियों में मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज बसदेई चौकी में भी स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों एवं गणमान्यजनों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित नागरिकों को मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। सभी वर्गों के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करने की सलाह दी गई। इस दौरान धर्मगुरुओं से भी सामाजिक समरसता बनाए रखने का आग्रह किया गया।
बैठक की अध्यक्षता हाल ही में पदस्थ किए गए बसदेई चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने की। इस अवसर पर बसदेई चौकी का समस्त पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।