थाना दरिमा पुलिस की कार्रवाई, सिर पर वार कर की गई थी हत्या, एक आरोपी अब भी फरार।
सरगुजा 31 जुलाई 2025
थाना दरिमा पुलिस ने एक पुराने हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी कैलास सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चरित्र शंका और आपसी रंजिश के चलते युवक शंकर यादव की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी। मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण:
मृतक शंकर यादव (उम्र 26 वर्ष), निवासी मखौली, थाना दरिमा, दिनांक 24 मार्च 2023 को रात्रि में अपने घर के एक कमरे में अकेले सोया हुआ था। रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच अचानक उसकी चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो शंकर यादव लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। उसके सिर में किसी भारी वस्तु से चोट पहुंचाई गई थी। तत्काल उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहाँ से रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज रायपुर में उसकी मृत्यु हो गई।
मर्ग और विवेचना:
मौदहा पारा थाना, रायपुर द्वारा प्रारंभिक मर्ग क्र. 0/23 धारा 174 जा.फौ. दर्ज किया गया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया। चूंकि घटना स्थल दरिमा थाना क्षेत्र में था, इसलिए 22 अप्रैल 2023 को दरिमा पुलिस ने मर्ग डायरी लेकर असल मर्ग क्रमांक 43/23 दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी कैलास सोनवानी मृतक पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध की शंका करता था। कॉल रिकॉर्ड और गवाहों के बयानों में यह सामने आया कि कैलास पूर्व में मृतक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।
गिरफ्तारी एवं स्वीकारोक्ति:
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कैलास सोनवानी (उम्र 32 वर्ष), निवासी शिवपुर, थाना लखनपुर को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने सिर पर वार कर शंकर यादव की जान ली थी। उसके विरुद्ध थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 107/25, धारा 302 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी:
घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने विश्वास जताया है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सक्रिय पुलिस टीम:
इस गंभीर अपराध की जांच और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, आरक्षक अकलेश यादव, टिकेश्वर सिंह, गोविंद टोप्पो, अशोक कुजूर और नमीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
सरगुजा पुलिस द्वारा जघन्य अपराधों पर लगातार निगरानी और तेज़ कार्रवाई की जा रही है।