कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे पल आ जाते हैं, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लगते। ऐसा ही एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला वाकया तब सामने आया, जब एक पति-पत्नी तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां जो हुआ उसने सबको चौंका दिया — और भावुक भी कर दिया।
कोर्ट में गूंजा आतिफ असलम का रोमांटिक गाना सुने।
https://x.com/Sheetal2242/status/1927768803481411610?t=6k1TETdWfV8v32NSJ24vAw&s=19
तलाक की प्रक्रिया अंतिम दौर में थी। दोनों पक्ष कोर्ट में मौजूद थे। वकील, जज और रिश्तेदार सब मान चुके थे कि अब यह रिश्ता खत्म होने जा रहा है। लेकिन तभी पति ने “आखिरी याद” के तौर पर अपनी पत्नी के लिए गायक आतिफ असलम का एक रोमांटिक गाना गाना शुरू किया।
कोर्ट रूम में एक पल को सन्नाटा छा गया, और फिर गूंजने लगीं गाने की भावनात्मक पंक्तियां जिनमें दर्द, अफसोस और प्यार छिपा था।
पत्नी की आंखें भर आईं, फैसला बदल गया।
पति की भावनात्मक कोशिश ने वो कर दिखाया जो शायद कोई दलील या कागज़ नहीं कर पाता। पत्नी की आंखों में आंसू आ गए। वो उस गाने को सुनते हुए पुरानी यादों में डूब गई और फिर अचानक कोर्ट के सामने ही अपने फैसले को पलट दिया।
पत्नी ने कहा कि वो अब तलाक नहीं चाहती और कोर्ट ने भी दोनों की आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया को रद्द कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वाकया।
इस वाकये की जानकारी जैसे ही बाहर आई, सोशल मीडिया पर यह एक वायरल प्रेम कहानी बन गई। लोग इसे “म्यूज़िक का जादू” कह रहे हैं, तो कोई इसे “प्यार की दूसरी शुरुआत” बता रहा है।
रिश्तों को जोड़ने की एक मिसाल।
इस कहानी ने यह साबित कर दिया कि अगर भावनाएं सच्ची हों, तो टूटा रिश्ता भी जुड़ सकता है। और कभी-कभी एक गाना भी वो कर सकता है जो सैकड़ों शब्द नहीं कर पाते।