सुरजपुर, प्रतापपुर ब्लॉक (छत्तीसगढ़)
प्रतापपुर विकासखंड के भेड़िया गांव में शासकीय भूमि पर लंबे समय से जारी अवैध कब्जे और प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ मंगलवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। आक्रोशित ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर-बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दो घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
मुख्य मांग: शासकीय हाट-बाजार की ज़मीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भेड़िया गांव की शासकीय भूमि, जो कि वर्षों से साप्ताहिक हाट-बाजार के लिए सुरक्षित रही है, उस पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही दोषियों पर कोई दंडात्मक कदम उठाया गया।

जनता का फूटा गुस्सा, विधायक का किया पुतला दहन।
प्रदर्शन के दौरान जनता का आक्रोश इस कदर फूटा कि लोगों ने प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि “अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।”

प्रशासन हरकत में आया, दिया कार्रवाई का आश्वासन।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम ललिता भगत, एसडीओपी आर. एन., और संबंधित पटवारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रशासन ने शीघ्र जांच कर कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया और ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों की चेतावनी: यदि कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन।
गांववासियों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे फिर से सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस बार आंदोलन जिले और संभाग स्तर तक फैल सकता है।