आज का दिन 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के लिए बहुत ही खास और ऐतिहासिक रहा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे प्रदेश को 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की बहुआयामी परियोजनाओं की सौगात दी है। इस पुनीत कार्य के लिए समस्त प्रदेशवासी आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाएं रेल, सड़क, ऊर्जा, ईंधन, आवास और शिक्षा से जुड़ी हैं, जो न केवल लोगों के जीवन में खुशहाली और सुविधा का नया सूर्योदय लाएंगी, बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की नींव भी मजबूत करेंगी।

उन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश के 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया एवं 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूलों की सौगात दी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी से हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो भी मांग की, उन्होंने उसे दिया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ सदैव उनका आभारी रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री जन-मन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा और दशा दी है। प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाकर विकसित भारत के उनके संकल्प को सिद्धि प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
