नया बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तारी, जब्त माल की कीमत 40 हजार रुपये।
सूरजपुर, 21 मई 2025
जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सूरजपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये है।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 19-20 मई 2025 की दरम्यानी रात थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि नया बस स्टैंड सूरजपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में गांजा बेचने की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर शिव कुमार साहू, पिता राजसजीवन साहू (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।
पुलिस की अपील:
सूरजपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।