सूरजपुर
जिले की बसदेई पुलिस ने अंतरराज्यीय मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले के एक फरार मुख्य आरोपी मकसूद खान को गिरफ्तार कर लिया है, जो 11 जून 2025 को दर्ज मवेशी तस्करी प्रकरण का मास्टरमाइंड था।
बता दें कि 11 जून को बसदेई पुलिस ने मोहम्मद रहीम, तनवीर और खलीद हुसैन (निवासी: सिंगरौली, म.प्र.) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 नग मवेशी (किंमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपए) और स्वराज माजदा वाहन जब्त किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं, मुख्य सरगना मकसूद खान मौके से फरार हो गया था।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश चौकी बसदेई पुलिस को दिए थे। इसके बाद विवेचना में जुटी पुलिस टीम को तकनीकी निगरानी व मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी जिला कोरिया में लगातार ठिकाना बदलते हुए छिपा हुआ है।

पुलिस ने दबिश देकर ग्राम बाना मसुरिया, थाना व जिला गढ़वा, झारखंड निवासी मकसूद खान पिता अब्दुल रसीद खान (उम्र 48 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूर्व में पकड़े गए साथियों के साथ मिलकर मवेशी तस्करी करना स्वीकार किया। पुलिस ने रेकी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 111 BNS के तहत अतिरिक्त कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव और अशोक केंवट की अहम भूमिका रही।
गौरतलब है कि आरोपी मकसूद खान के विरुद्ध पूर्व में भी थाना ओड़गी एवं चौकी वाड्रफनगर में मवेशी तस्करी के प्रकरणों में चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।