सूरजपुर, 14 जून 2025
जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रतापपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 क्विंटल अवैध कबाड़, जिसकी अनुमानित कीमत ₹80,000 है, को जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबापारा, प्रतापपुर निवासी लखन साह और एक अन्य व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक UP-64-BT-7079 में अवैध कबाड़ लेकर उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रतापपुर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका।
एक आरोपी मौके से फरार।
जैसे ही वाहन रोका गया, एक व्यक्ति मौके से पिकअप से कूदकर जंगल की ओर भाग निकला, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर मौजूद लखन साह पिता रामाशंकर (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम पहिया, थाना चंदौरा, हाल निवासी बाबापारा प्रतापपुर को हिरासत में लिया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में कबाड़ लोड पाया गया। पूछताछ और दस्तावेजों की मांग पर आरोपी किसी भी प्रकार का वैध खरीद-बिक्री या परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। चोरी की आशंका पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(1-व्ही) बीएनएसएस/303 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर कबाड़ सहित वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस टीम की भूमिका।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कौशिक के नेतृत्व में एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, नवीन बेक एवं भीमेश आर्मो की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों का संदेश।
डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा है कि “जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस पूरी मुस्तैदी से ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी।”
अवैध कबाड़ तस्करी पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ₹80 हजार का कबाड़ व पिकअप वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

Leave a comment