बीट प्रणाली के व्हाट्सएप ग्रुप से मिली अहम सूचना, “ऑपरेशन तलाश” के तहत हुई त्वरित कार्रवाई।
सूरजपुर, 18 जून 2025
जिले की खड़गवां पुलिस चौकी ने चार दिनों से लापता एक विक्षिप्त बालिका को सकुशल उसके माता-पिता से मिलवाने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही “ऑपरेशन तलाश” और नई बीट प्रणाली के व्हाट्सएप नेटवर्क के जरिए संभव हो पाई।
चौकी खड़गवां की पुलिस टीम ने ग्राम सिंगल डोल में गश्त के दौरान एक विक्षिप्त अवस्था में घूम रही बालिका को देखा, जो बात करने की स्थिति में नहीं थी। महिला आरक्षक के साथ उसे चौकी लाया गया, जहां उसे भोजन, वस्त्र और सुरक्षा का अहसास कराते हुए धैर्यपूर्वक सहायता प्रदान की गई।

चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने तुरंत बीट प्रभारियों को अलर्ट करते हुए बीट व्हाट्सएप ग्रुप में बालिका की जानकारी साझा की। करीब तीन घंटे के भीतर थाना पस्ता जिला बलरामपुर से सूचना मिली कि बालिका के माता-पिता उसे चार दिन से ढूंढ रहे थे।
पुलिस के बुलावे पर जब परिजन चौकी पहुंचे, तो बेटी को सुरक्षित पाकर भावुक हो गए। उन्होंने सूरजपुर पुलिस और खड़गवां चौकी की तत्परता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस की सजगता ने उनकी खोई बेटी को फिर से जीवन दिया।
🔹 इस मानवीय कार्य में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल और महिला आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।
🔹 डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में गुम इंसानों की तलाश हेतु ऑपरेशन “तलाश” लगातार प्रभावी रूप से संचालित हो रहा है।