ग्राम नवाडीह यादवपारा में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस की सटीक कार्रवाई।
सूरजपुर, 14 जून 2025
जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। थाना प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवाडीह के यादवपारा में दबिश देकर पुलिस ने 11 अंतरजिला जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों के पास से कुल ₹96,900 नकद, एक स्कॉर्पियो, एक बलेनो कार और तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।
यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन पर की गई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रतापपुर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई, जिसने ग्रामीण वेशभूषा में मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो अलग-अलग जुआ फड़ों पर एक साथ छापा मारा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी।
1. अंबिकेश जायसवाल पिता स्व. अनिल (30), ग्राम मसगा, थाना प्रतापपुर
2. शिवकुमार पिता रामशरण (25), ग्राम चौरा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर
3. विक्की लकड़ा पिता शिवबहाल (29), ग्राम केरता, चौकी खड़गवां
4. रामप्रकाश पिता रिझन राम (38), ग्राम पकराडीह, चौकी डबरा, थाना पस्ता
5. धर्मेन्द्र जायसवाल पिता जागेन्द्र (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली
6. मनवुअर अंसारी पिता जलील अंसारी (42), ग्राम बलरामपुर
7. रामनाथ मरकाम पिता सुखदेव (34), ग्राम चमनपुर, चौकी रनहत
8. सुनील जायसवाल पिता रामचन्द्र (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली
9. अंकित पिता पवित्र (19), ग्राम कर्री, थाना चलगली
10. अजय प्रताप पिता मोहरराम (21), ग्राम पकडारी, चौकी डबरा
11. पंकज गुप्ता पिता विजय गुप्ता (32), ग्राम सिलौटा, थाना प्रतापपुर
इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कौशिक तथा प्रधान आरक्षक विनोद परीड़ा, हरिशंकर चौबे, आरक्षक भीमेश आर्मो, राजेश तिवारी, निशांत टोप्पो, गणेश मिंज, निरंजन एक्का, जयपाल सिंह व जयप्रकाश पन्ना की सक्रिय भूमिका रही।
SSP का संदेश:
एसएसपी श्री ठाकुर ने स्पष्ट किया कि “अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले को अपराध मुक्त बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”