सूरजपुर, 3 जुलाई
कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने देशभर में फैले साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े म्यूल अकाउंट के मामले में एक आरोपी आनंद कुर्रे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खातों का उपयोग विभिन्न राज्यों में की गई ऑनलाइन ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने उसके खातों में ₹48,000 से अधिक की संदिग्ध रकम का लेन-देन पाया है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल से मिली रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस मुख्यालय रायपुर से म्यूल अकाउंट धारकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जांच के दौरान पता चला कि आनंद कुर्रे (20), निवासी केशगवा, थाना सोनहत, जिला कोरिया द्वारा अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक खातों का दुरुपयोग किया गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जिला कोरिया का एक व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके और अन्य लोगों के बैंक खाता, एटीएम और सिम कार्ड ₹1,000 से ₹5,000 में खरीदकर साइबर ठगों को बेच देते थे।

थाना सूरजपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 249/2025 के तहत धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।