27 जुलाई को सूरजपुर में होगा ऑडिशन, मॉडल सुजीत मिश्रा करेंगे जज
CGN24 न्यूज सूरजपुर ब्यूरो
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरती पर पहली बार मिस्टर, मिस एवं मिसेस इंडिया धरोहर 2025 जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के फैशन और प्रतिभा मंच का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ राज्य के युवाओं को मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मंच बनेगा, बल्कि छोटे जिलों की प्रतिभाओं को भी बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी भव्यता और गरिमा को बढ़ाएंगे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, जो समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
पहली बार सूरजपुर में होगा ऑडिशन
इस कार्यक्रम के पहले चरण के अंतर्गत राज्य के चार प्रमुख ज़िलों—रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद और सूरजपुर—में ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। 27 जुलाई को सूरजपुर में होने वाला ऑडिशन ऐतिहासिक होने वाला है, जहां प्रतिभागियों को परखेंगे मिस्टर अट्रैक्टिव फेस ऑफ इंडिया 2023 और बेस्ट ड्रेसिंग सेंस ऑफ इंडिया 2023 जैसे खिताब जीत चुके मॉडल सुजीत मिश्रा।

सुजीत मिश्रा भटगांव निवासी एवं कॉलरी कर्मचारी अनिल मिश्रा के सुपुत्र हैं, जो आज छत्तीसगढ़ की मॉडलिंग दुनिया में एक चमकता हुआ नाम बन चुके हैं।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियाँ एवं विवाहित महिलाएं भाग ले सकते हैं। ऑडिशन के लिए किसी विशेष अनुभव की आवश्यकता नहीं है—केवल आत्मविश्वास और कला ही आपकी पहचान बनाएगी।
जज सुजीत मिश्रा ने कहा।
“यह आयोजन सूरजपुर जैसे जिले के लिए ऐतिहासिक अवसर है। मैं जिले के युवाओं से अपील करता हूं कि इस मंच का पूरा लाभ उठाएं। आज का सपना कल की पहचान बन सकता है।”
चयनित प्रतिभागी सीधे ग्रैंड फिनाले में होंगे शामिल
सूरजपुर ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को रायपुर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं।
📌 ऑडिशन की तिथि: 27 जुलाई 2025
📌 स्थान: सूरजपुर (विवरण जल्द घोषित)
📌 श्रेणियाँ: मिस्टर | मिस | मिसेस
📌 कार्यक्रम भागीदारी: मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग