सूरजपुर:– जिले के निवासी अमिना बेगम, पति हबीबुल्ला, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम सोनपुर, चौकी बसदेई, जिला- सूरजपुर अनावेदक अली हसन, आ. कासिम अली, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम सोनपुर, चौकी बसदेई, निवासी अली हसन के द्वारा गाली-गलौच कर जानलेवा हमला करने एवं रिपोर्ट करने पर धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया दिनांक 09/03/2025 की सांय 05:00 बजे शाम को अली हसन के द्वारा मां-बहन की गंदी गंदी गाली-गलौच करते हुए आया और डण्डे से मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। डण्डे के वार से मैं बेहोश होकर पीड़िता गिर गई, और बेहोश के बाद भी अली हसन डण्डे से मारपीट करता रहा, जिसको देखकर आसपास के सलीम खान, डॉ. सबीर, रेशमा आये और मेरा बीच-बचाव किये। जिससे क्रोधित होकर अली हसन के द्वारा बीच-बचाव करने आये सलीम खान को भी मारने के लिए दौड़ाया जिससे डर कर सलीम खान भी अपने घर चला गया।

जिसके पश्चात मुझे जिला चिकित्साल सूरजपुर उपचार के लिए ले जाया गया जहां मेरी स्थिति को देखकर मुझे मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया, जहां मेरा उपचार चला। अली हसन की मारपीट से मेरे दाहिना आंख, नाक, दांत में चोट लगा है, जिसमें दाहिने आंख में लाठी से घातक चोट लगने से दाहिने आंखो की रौशनी चली गई है, दिखाई नहीं देता एवं मुंह पर चोट लगने से पांच दांत टूट गए है एवं अन्य शरीर के अन्य स्थानो पर भी चोट लगा है। उक्त मारपीट से आवेदिका को गहरा मानसिक आघात लगा है, जिससे आवेदिका सदमे में है। अपने उपचार के उपरांत दिनांक 17/03/2025 को आवेदिका अमिना बेगम के द्वारा पुलिस चौकी बसदेई में अपना बयान दर्ज कराया गया था।

पश्चात में आवेदिका जब अपने चोट का टांका खुलवाने के लिए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर गई तो डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि आपके आपका एम. एल.सी. रिपोर्ट लेने कोई नहीं आया है। आवेदिका की आई चोटो से स्पष्ट प्रमाणित होता है कि आवेदिका की जान लेने की नियत से उक्त घातक हमला किया गया है. यदि बीच-बचाव नहीं किया गया होता तो अली हसन घटना दिनांक को आवेदिका की जान ले लेता। परंतु इसके पश्चात भी आज दिनांक तक पुलिस चौकी बसदेई के द्वारा अनावेदक अली हसन के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

जिससे अनावेदक अली हसन व उसके परिवार के सदस्यों का हौसला बुलंद है और घटना के बाद निरंतर आवेदिका व उसके परिवार को खुलेआम धमकी देते है कि तुमको और तुम्हारे परिवार के साथ दोबारा मारपीट करेंगे और जान से मारकर खत्म कर देंगे एवं अली हसन की माता कसीमुन बीबी के द्वारा धमकी देते हुए बोला जाता है कि तुम्हारे साथ मारपीट किये तुम लोग क्या कर लिये फिर से मारपीट करेंगें, तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे। जहां जाना है जाओ जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

उक्त घटना के पश्चात आवेदिका व उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है, आवेदिका का पति एक गरीब मजदूर व्यक्ति है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है परंतु उक्त घटना के बाद मेरे पति भी मजदूरी करने जाने में डरते है कि राह चलते अनावेदक अली हसन व उसके परिवार के अन्य सदस्य मिलकर दोबारा हमला न कर दें। यह कि श्रीमान् जी उक्त घटना के संबंध में पूर्व में मेरी ननद मोमिना बेगम पति अनवर हुसैन के द्वारा पुलिस चौकी बसदेई में दिनांक 09/03/2025 को अनावेदक अली हसन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि अनावेदक अली हसन एवं उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा आवेदिका को निरंतर दी जा रही धमकी एवं पूर्व में किये गए जान लेवा हमले पर कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए अनावेदक अली हसन के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से मांग किए हैं।