सूरजपुर, 15 जून 2025
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में “पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना, भैयाथान द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पंचायत भटगांव और भैयाथान के मंगल भवन में 12 से 14 जून 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाला पूर्व शिक्षा व पोषण आधारित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी, उनके बेहतर संचालन, शाला पूर्व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और व्यवहारिक गतिविधियों की कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
भैयाथान के प्रशिक्षण सत्र में समन्वयक श्री विनोद द्वारा CSAM रजिस्टर, ब्रोशर एंट्री, अनुश्रवण प्रक्रिया एवं पोषण ट्रैकर के प्रयोग संबंधी जानकारी साझा की गई। वहीं, परियोजना अधिकारी श्री इमरान द्वारा पोषण ट्रैकर पर केंद्रित विशेष सत्र एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में यूनिसेफ रायपुर से आए विशेषज्ञ श्री रविन्द्र यादव ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को अधिक प्रभावी और आनंददायक बनाने के तरीकों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही, पर्यवेक्षकों ने कार्यशाला के दौरान विभिन्न शैक्षणिक और व्यवहारिक गतिविधियों का आयोजन किया, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक समझ विकसित करने में सहायता मिली।

प्रशिक्षण के अंत में, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) और पोषण ट्रैकर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। भटगांव में प्रत्येक सेक्टर से एक और भैयाथान में दो कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम न सिर्फ पोषण और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, बल्कि इससे जमीनी स्तर पर सेवाएं दे रही कार्यकर्ताओं की दक्षता में भी वृद्धि हुई।