एमएलए एजुकेशन कोर सेंटर में पहली बार हुआ ध्वजारोहण।
सीतापुर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने सीतापुर स्थित विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके उपरांत पहली बार एमएलए एजुकेशन कोर सेंटर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विधायक टोप्पो ने कहा कि यह केंद्र युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।

विधायक महोदय ने इसके बाद केन मेमोरियल मिशन स्कूल और अंत में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया।