बलरामपुर:–कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जनपद सदस्य पर एफआईआर दर्ज करने बसंतपुर के भाजपा नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रामानुजगंज जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के द्वारा जनपद सदस्य निर्वाचित होने के बाद विजय जुलूस के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम के विरुद्ध अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया गया था।
भाजपा नेता ने आरोप लगाते कहा कि रामचंद्रपुर जनपद के अंतर्गत 25 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं, जिसमें 23 में भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों की जीत हुई है, इससे कांग्रेसी बौखला गए हैं। रामानुजगंज जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी की जा रही है जिसकी हम सब कड़ी निंदा करते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से मोहम्मद बख्श के द्वारा राम विचार नेताम के विरुद्ध शब्दों का प्रयोग किया है इससे हम सब की भावनाएं आहत हुई हैं। क्षेत्रवासी ऐसे शब्दों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।भाजपा नेता के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान सीताराम अग्रवाल, महेंद्र देवांगन, कृष्ण कुमार पांडे, अमरजीत श्यामले, जागेश्वर राम जगते, रामलखन गुप्ता, अनिल गुप्ता, गोरेलाल बंसल,शंकर ओइके, सुमित अग्रवाल,सुरेश साहू,उदय चंद प्रजापति, सुलेमान अंसारी, रामहरी गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।