पटना, बिहार 29 मई 2025
तमिलनाडु मामले में जेल की सज़ा काटने के बाद चर्चा में आए यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी बीजेपी में शामिल होकर पार्टी का समर्थन करने वाले मनीष कश्यप ने अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से मोदी जी की रैली में न जाने की अपील की है, और साथ ही पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
वीडियो में क्या कहा मनीष कश्यप ने?
अपने हालिया वीडियो संदेश में मनीष कश्यप ने साफ तौर पर कहा
“बिहार में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कोई भी भाग न ले। यह सिर्फ एक दिखावा है, जहां जनता को सिर्फ भीड़ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।”
मनीष ने यह भी आरोप लगाया कि BJP के स्थानीय नेता 200 से 1000 रुपए तक देकर आम लोगों को रैली में लाते हैं, जिससे भीड़ दिखाने का “राजनीतिक खेल” खेला जाता है।

जेल से रिहाई के बाद BJP में हुए थे शामिल।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर भ्रामक वीडियो फैलाने के आरोप में जेल हुई थी। रिहाई के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिसे पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया था।
लेकिन अब उनके रुख में आया यह बदलाव कई राजनीतिक सवाल खड़े कर रहा है।
BJP की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं अब तक भारतीय जनता पार्टी या उसके किसी प्रवक्ता की तरफ से मनीष कश्यप के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बयान व्यक्तिगत असंतोष का नतीजा हो सकता है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़।
मनीष कश्यप का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। जहां कुछ लोग उनके इस कदम को साहसिक बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे राजनीतिक नौटंकी भी कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों से तीखी बहस चल रही है कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि “मनीष अब जनता की बात कर रहे हैं”, जबकि अन्य का कहना है, “जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया।”
यह मामला मनीष कश्यप की छवि, सोशल मीडिया प्रभाव और राजनीतिक माहौल तीनों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस पर क्या रुख अपनाती है और मनीष कश्यप अपने तेवर बरकरार रखते हैं या नहीं।