DGP अरुण देव गौतम ने जारी किया आदेश, रायपुर, सुकमा, बेमेतरा सहित कई जिलों में बदलाव।
रायपुर:– छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार एक साथ 15 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी बताया गया है।
जारी सूची के अनुसार रायपुर के पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को कबीरधाम स्थानांतरित किया गया है। वहीं हाल ही में सुकमा आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला का तबादला सुकमा से बेमेतरा किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री अरुण देव गौतम द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
🔻 जानिए किन अधिकारियों का हुआ तबादला:

यह फेरबदल राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मंशा से किया गया बताया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आगामी महीनों में और भी तबादलों की संभावना बनी हुई है।