सूरजपुर:–28 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित समारोह में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय की पूर्व छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद राष्ट्रीय महोत्सव के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी, और अपने विचार संसद में रखेंगी।
उनकी इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ एच एन दुबे, एनएसएस जिला संगठक चन्द्र भूषण मिश्र एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी गई।
