सूरजपुर, 9 जून 2025
सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मात्र आठ दिनों के भीतर 20 गुमशुदा महिला एवं पुरुषों को दिल्ली, गोवा, बिहार सहित विभिन्न राज्यों व जिलों से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चले इस व्यापक अभियान में तकनीकी संसाधनों और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि 1 जून से जिलेभर में ‘ऑपरेशन तलाश’ प्रारंभ किया गया था। इस विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सूरजपुर से 5, भटगांव से 4, रामानुजनगर से 2, चंदौरा, कुदरगढ़, खड़गवां, झिलमिली, प्रतापपुर और ओड़गी से 1-1, बसदेई से 2 और करंजी चौकी से 1 गुम इंसानों को खोजा गया।
बरामद लोगों में कुछ बेहद संवेदनशील मामले भी सामने आए।

एक महिला इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक के संपर्क में आकर उससे मिलने दिल्ली चली गई थी।
एक किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ पाई गई, जो संभाग में इधर-उधर भटक रही थी।
एक अन्य महिला परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर राज्य से बाहर चली गई थी।
वहीं एक महिला प्रेम-प्रसंग में फंसकर विवाह की मंशा से किसी के साथ चली गई थी।
पुलिस ने इन सभी मामलों में न सिर्फ गंभीरता दिखाई बल्कि तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया निगरानी और परिजनों से संवाद के जरिए तेजी से कार्रवाई कर गुमशुदा लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की।

इस उल्लेखनीय सफलता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी श्री ठाकुर ने पुलिस टीमों को सम्मानित करने की घोषणा की है, जिससे उनके मनोबल में और वृद्धि हो सके।
“ऑपरेशन तलाश” न सिर्फ पुलिस की सजगता का उदाहरण है, बल्कि यह परिजनों के लिए उम्मीद की लौ भी है, जो अपनों की तलाश में टकटकी लगाए रहते हैं।