सूरजपुर:– जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भैयाथन ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपारा में सरपंच व पंच पदों के लिए एक-एक नामांकन ही जमा हुए इसके अलावा अन्य किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया ऐसे में बरपारा पंचायत में सरपंच व सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

बताया जाता है कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने मिलकर बैठक की, जिसमें ग्राम पंचायत के सभी मोहल्लों व पारा के लोगों ने भाग लिया सभी ने एक स्वर में सरपंच व सभी पंचों को निर्विरोध निर्वाचित करने का निर्णय लिया।
