अंबिकापुर:–सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में युवा कुछ भी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताज़ा मामला अंबिकापुर का है, जहां सूरज सिंह नामक युवक ने हद पार कर दी। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गांजा पीते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया।
वीडियो में युवक ने पानी की बोतल को छेदकर उसमें चिलम लगाई और उसे हुक्का की तरह इस्तेमाल करते हुए गांजा पीते नजर आ रहा है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ में अब युवा गैरकानूनी और खतरनाक कदम उठाने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
