12 किलो गांजा के साथ पकड़े गए, कीमत लगभग 2.40 लाख रुपये।
सरगुजा 31 जुलाई 2025
सरगुजा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ जारी मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 30 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामानुजगंज रोड, संजय पार्क के पास दो संदिग्ध व्यक्ति सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम
(1) शिवांशु कुमार चंद्रवंशी पिता स्व. अन्तु सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी गिरधरपुर, थाना करगहर, जिला रोहतास (बिहार)
(2) हिमांशु पटेल पिता स्व. उपेंद्र चौधरी, उम्र 23 वर्ष, निवासी तेन्दुबहार बलिगांव, थाना राजपुर, जिला रोहतास (बिहार)
बताया।
गवाहों की उपस्थिति में उनके कब्जे से बोरे की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 12 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यह मादक पदार्थ उड़ीसा से खरीदकर लाए थे और सरगुजा में इसकी बिक्री करने की योजना थी।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 519/25 के तहत धारा 20(बी) NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सक्रिय पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, आरक्षक अतुल सिंह, दीपक पांडेय, संजीव चौबे, विशाल पाठक एवं दीपक दास की अहम भूमिका रही।
सरगुजा पुलिस ने दोहराया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उड़ीसा से गांजा तस्करी: सरगुजा पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Leave a comment