सूरजपुर, 13 जून
सूरजपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड में डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जवानों की वेशभूषा, अनुशासन और परेड कमांड की बारीकी से समीक्षा की। बेहतर टर्नआउट और अनुशासित प्रदर्शन के लिए 56 जवानों को प्रशंसा स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं 3 जवानों को अनुशासनहीनता पर दंड एवं 7 को चेतावनी दी गई।
डीआईजी श्री ठाकुर ने कहा कि, “जनता की सुरक्षा और सेवा करने वाले जवानों का स्वयं फिट रहना अत्यंत आवश्यक है। फिटनेस ही फील्ड में दक्षता और सजगता लाती है, और परेड इसका सर्वोत्तम माध्यम है।”
उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को अपनी ड्यूटी के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक चुस्त-दुरुस्त बल ही बेहतर कानून-व्यवस्था कायम रख सकता है।
कमांड सुधार की जिम्मेदारी एसडीओपी-डीएसपी को सौंपी

डीआईजी ने स्क्वाड ड्रिल के लिए प्रत्येक परेड टोली को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी डीएसपी और एसडीओपी को दी। उन्होंने निर्देश दिए कि परेड कमांड में और अधिक सुधार लाया जाए जिससे हर स्तर पर अनुशासन और स्फूर्ति बनी रहे।
इस अवसर पर एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उइके, डीएसपी अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पी.डी. कुजूर, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित जिले के विभिन्न थाना-चौकी प्रभारी, अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
परेड के बाद डीआईजी ने जवानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया।