घटिया अनाज वितरण और दुर्व्यवहार से नाराज ग्रामीण, प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग।
प्रतापपुर:–नगर के रैन बसेरा में संचालित पीडीएस दुकान की मनमानी से आमजन त्रस्त हैं। गरीबों को मिलने वाला चावल सही समय पर नहीं मिल रहा है, जिससे हितग्राही परेशान होकर दिनभर भटकते रहे। आज महीना के अंतिम दिन खत्म होने के बावजूद दुकान बंद रही, और जब खुलती भी है तो समय का कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता। जिसके वजह से महीना भर लोग परेशान रहते हैं।

सोसायटी संचालक की मनमानी से आम जनता जहां तरसती है वहीं लोगों में आक्रोश फैला जा रहा है शासन प्रशासन की निगरानी तथा जिला प्रशासन के लचर व्यवस्था के कारण समिति प्रबंधक खुद को भगवान समझने लगे हैं।
गरीबों को मिलने वाला चावल के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। तथा घंटे इंतजार के बाद भी सोसाइटी नहीं खुलने से लोगों में भारी निराशा और सरकार के कर प्रणाली पर एवं जिले में बैठे खाद्यान्न अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

इस तरह की लचर व्यवस्था से जहां गरीबी रेखा मैं जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग महिला एवं पुरुष महीना भर परेशान रह रहे हैं। इस तरह की स्थिति हर महीना बनी रहती है जहां लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।
प्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 700 से 800 कार्ड धारी रहते हैं मगर सोसायटी संचालक कम चावल लाकर लोगों को निपटा देता है। तथा अंतिम दिनों में जाने पर कहता है कि चावल समाप्त हो गई। है
खराब गुणवत्ता का चावल, शिकायत करने पर धमकी।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उन्हें निम्न गुणवत्ता वाला कचरा मिश्रित अनाज दिया जाता है। जब हितग्राही इस पर आपत्ति जताते हैं तो संचालक दुर्व्यवहार करता है और धमकी देता है कि “जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं होगा।

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग।
यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हितग्राही प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस डीलर को तत्काल हटाकर नई समिति का गठन किया जाए, ताकि गरीबों को सही समय पर और गुणवत्तापूर्ण राशन मिल सके।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ललिता भगत ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि डीलर दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में गरीबों को इस तरह की परेशानी न हो।
इस विषय में फूड इंस्पेक्टर शशि जायसवाल ने कहा कि मैं मौके पर स्वयं देख दुकान बंद पाया गया जिस पर कड़ी कार्रवाई के अनुशंसा करते हुए कलेक्टर को अवगत कराई जाएगी।