आईपीएल की तर्ज पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले ही मुकाबले में प्रतापपुर पैंथर्स की जीत
सूरजपुर
पुलिस लाइन पर्री में गुरुवार रात सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग (SPPL) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सरगुजा रेंज के डीआईजी एवं जिले के एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी ठाकुर ने कहा कि, “यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से पुलिस जवानों को ऊर्जावान बनाए रखने का माध्यम है, बल्कि यह उनके बीच बेहतर टीमवर्क, समन्वय और आत्मबल को भी मजबूत करती है।”

उन्होंने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न थानों, पुलिस इकाइयों के अधिकारी एवं जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसमें डीएसपी से लेकर आरक्षक स्तर तक के जवान शामिल हैं, जो इसे और अधिक प्रतिस्पर्धी और प्रेरक बना रहा है।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला प्रतापपुर पैंथर्स और होमगार्ड होक्स के बीच खेला गया, जिसमें प्रतापपुर पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड होक्स को 18 रनों से पराजित किया। मैच रोमांच से भरपूर रहा और बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया।

पुलिस लाइन में दूधिया रोशनी में खेले जा रहे हैं सभी मुकाबले
रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी के निर्देशन में प्रतियोगिता की भव्य तैयारी की गई है। सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जा रहे हैं, जिससे रात्रिकालीन आयोजन भी दर्शनीय बन पड़ा है। खेल मैदान को त्यौहार जैसा रूप दिया गया है।
इस अवसर पर सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, सहित जिले के पुलिस अधिकारी, जवान, उनके परिजन एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सूरजपुर पुलिस का यह कदम सराहनीय है, जिससे न केवल पुलिस परिवार में उत्साह और सौहार्द बढ़ रहा है, बल्कि आमजन के साथ पुलिस के संबंधों में भी नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है।