सूरजपुर। जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। देवनगर-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित डगमलिया नाला में पानी उफान पर है और पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा है। बावजूद इसके, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इसी पुल को पार करने को मजबूर हैं।
देवनगर, पोड़ी, सुमेरपुर, माजा, कुडेली, छापर, गोविंदपुर, लेड़ुवा सहित दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और दैनिक ज़रूरतों के लिए बाहर जाने वाले लोगों को हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल यह समस्या आती है लेकिन पुल निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

छोटे बच्चे साइकिल से पुल पार करते नजर आ रहे हैं। स्कूल बसें फंसी हैं और बच्चे घंटों परेशान हो रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों को पुल पर बहते पानी में सेल्फी लेते भी देखा गया, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि “जब तक इस पुल की ऊँचाई नहीं बढ़ाई जाएगी या नाला पर सुरक्षित पुल निर्माण नहीं होगा, तब तक हर साल लोग इसी तरह जान हथेली पर लेकर गुजरते रहेंगे।”