सूरजपुर, 30 अप्रैल 2025:
रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना ने जिलेभर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस जघन्य अपराध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर ने दोषियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की माँग को लेकर 1 मई को धरना-प्रदर्शन, चक्का-जाम और थाना घेराव का आयोजन किया है।

जिला कांग्रेस ने बताया कि इस अमानवीय घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक किसी भी आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पूरे समाज में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस घटना ने समाज की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन 1 मई 2025 (गुरुवार) दोपहर 1 बजे से सुभाष चौक, रामानुजनगर में किया जाएगा। इसके पश्चात रामानुजनगर थाना का घेराव किया जाएगा।
जिला कांग्रेस ने सभी लोगों से न्याय की इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की है।