रघुनाथनगर, बलरामपुर
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जनकपुर की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। पीड़िता चंद्रवती ने शिकायत में कहा है कि बीते 23 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे जब वह अपने परिवार के साथ जनकपुर में धान का रोपा लगा रही थी, तभी रामनाथ सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें और अन्य महिलाओं को अश्लील गालियां दीं और मोबाइल से वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने नशे की हालत में महिलाओं को अभद्र भाषा में गालियां दीं और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी और पीड़िता को जान से मारने और पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी का ट्रैक्टर वन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है, जिससे वह और उसका परिवार नाराज़ हैं और इसी वजह से उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है। पीड़िता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका परिवार किसी भी तरह के विवाद में शामिल नहीं है और उन्हें झूठा फंसाने की साजिश रची जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
नोट: पीड़िता का आवेदन थाना रघुनाथनगर में प्रस्तुत किया गया है जिस पर पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।