सूरजपुर, 20 जून 2025
जिले में पुलिस विभाग द्वारा प्रशासनिक अमले को नवीन कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। यह कार्यक्रम स्थानीय ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व, स्वास्थ्य, श्रम, बैंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
समापन अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि नवीन कानून पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में सहायक हैं और प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी को कानूनों की अद्यतन जानकारी होनी चाहिए ताकि एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके।

डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नए आपराधिक कानून दोषियों को सज़ा दिलाने की प्रक्रिया को तेज करते हैं और पीड़ितों के अधिकारों को केंद्र में रखते हैं। उन्होंने कहा कि कानून की समझ ही एक न्यायसंगत और सुशासित समाज की बुनियाद है।

समारोह में मास्टर ट्रेनर के रूप में योगदान देने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसआई विराट विशी और एएसआई सुनील भारती को कलेक्टर व एसएसपी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को नशे से दूर रहने और नशा पीड़ितों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई।