रायपुर
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र सेवा का सशक्त मार्ग है।” उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा देने वाला है।

समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभावान विद्यार्थियों, नवाचारी शिक्षकों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
समारोह में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।