बिश्रामपुर:–नगर के स्नेह मिलन भवन में श्रमिक संगठन कोयला मजदूर सभा HMS की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई इस बीच संगठन के दिग्गज नेताओं ने संगठन के मुखिया की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और अपनी नाराजगी भी जाहिर की जिसका जवाब नाथूलाल पांडे ने मंच से उठा हर सवाल का जवाब भी दिया वही संगठन की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए रेशमलाल यादव को पूर्ण केंद्रीय अध्यक्ष एवं नाथूलाल पांडे को केंद्रीय महामंत्री घोषित किया गया श्रमिक समस्याओं के निराकरण एवं संगठन की सदस्य बढ़ाने को लेकर अनेक प्रस्ताव भी पारित किए गए

बैठक के मुख्य अतिथि एवं संगठन के केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे ने एसईसीएल में अस्थाई कर्मचारियों की संख्या में लगातार हो रही कमी पर भी चिंता व्यक्त की उन्होंने वर्ष 2022 में कोयला मजदूर सभा की सदस्यता पर भी अपना प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि केंद्रीय कोयला वेतन समझौता 11 को अंतिम रूप देने के सिलसिले में न्यूनतम निश्चित लाभ एमजीबी को 19% तक लाने में सफलता मिली है बताया कि वेतन समझौते में बैठक के दौरान हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू से मेरी बात हुई और उन्होंने एमजीबी तय करने में आ रही दिक्कतों का पूर्ण विवरण दिया गया कहा कि एसईसीएल में एकल सदस्वता होनी चाहिए लेकिन अन्य श्रमिक संगठन इससे सहमत नहीं है

गेवरा और दीपिका क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में डबल और ट्रिपल सदस्यता काटी जाती है केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव ने कहां की राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को अंतिम रूप देने में बहुत सी कठिनाइयां हैं इंटक श्रमिकों के सामने असहाय है क्योंकि वह जेबीसीसीआई का हिस्सा नहीं है अन्य श्रम संगठन जो के बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता हमें लोड लेकर समझौते को अंतिम रूप दिलाकर श्रमिकों के साथ न्याय दिलाना है वहीं केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे के द्वारा एसईसीएल कर्मचारियों के हित के लिए 44 मांग पत्र भी उच्च अधिकारियों को सौपा जिसमें कर्मचारियों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे गए हैं वही कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव महामंत्री नाथूलाल पांडे समेत आनंद मिश्रा, हरि यादव बजरंगी शाही, अख्तर जावेद, तेज बहादुर सिंह, अरुण झा, तरुण राहा ,ज्योति कुमार ,सतीश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशीष पाल, महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ,परमजीत सिंह, अरविंद सिंह ,उमेश सिंह, तथा केंद्रीय पदाधिकारी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल रहे बैठक में कई केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी ने अनेक क्षेत्रों की समस्या और सदस्य संख्या में आई भारी गिरावट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंच से सवाल खड़े किए इसकी वजह से काफी खेमा गामी का माहौल निर्भर नजर आया वहीं केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे के द्वारा कहा गया कि एसईसीएल में पढ़े लिखे लड़के लड़कियों को चपरासी का काम करवाया जा रहा है

जो बड़े ही शर्म की बात है उनको योग्यता के अनुसार कार्य करना चाहिए जबकि अधिकारियों के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि मेडिकल अनफिट का कार्य अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है अपेक्स में भी कोल इंडिया के चेयरमैन के द्वारा मना कर दिया गया है मंत्री जी के द्वारा भी मना कर दिया गया वहीं केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे के द्वारा विश्रामपुर क्षेत्र में हो रहे महिलाओं के शोषण की भी निंदा की और सभी पदाधिकारी और सदस्यों को एचएमएस की सदस्यता बढ़ाने के लिए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या पूछ कर निराकरण करने के भी लिए कहा गया