कलेक्टर ने सभी स्कूलों में नियमित पठन-पाठन और छात्र-शिक्षक उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सूरजपुर, 19 जून 2025
जिले में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा, आदिवासी विकास, समग्र शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने की।
बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के समस्त विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, साफ-सफाई, समय सारणी के पालन, पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण जैसी मूलभूत बातों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में हुई प्रमुख चर्चा:
शैक्षणिक स्तर की समीक्षा और गुणवत्ता सुधार के सुझाव
युक्तियुक्तकरण की स्थिति, अपार ID निर्माण, पीएम श्री स्कूलों की जानकारी
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना और छात्रवृत्ति सत्र 2024-25 की स्थिति
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की गुणवत्ता जांच
जाति/निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रक्रियाओं की अद्यतन स्थिति
इसके साथ ही आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग की भी समीक्षा की गई, जिसमें छात्रावासों एवं आश्रमों के प्रभावी संचालन पर विशेष जोर दिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।