🚫 खड़गवां, सूरजपुर 23 जून 2025
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सूरजपुर जिले के थाना-चौकी क्षेत्रों में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज पुलिस चौकी खड़गवां द्वारा ग्राम पंपापुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई, साथ ही उपस्थित जनसमूह को ई-शपथ दिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया गया।
इसी कड़ी में जगन्नाथपुर महान-3 क्षेत्र की चेन्नई राधा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को भी मोबाइल के माध्यम से ई-शपथ पत्र भरवाया गया और उन्हें नशामुक्त रहने की समझाइश दी गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार महतो एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर श्री सौरभ उईके के मार्गदर्शन में जिले भर में सतत रूप से संचालित किया जा रहा है।
चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने जानकारी दी कि खड़गवां क्षेत्र के सभी गांवों और स्कूलों में जाकर पुलिस स्टाफ की टीम नशामुक्ति के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
उद्देश्य:
नशा मुक्त समाज की स्थापना कर जिले में सामाजिक चेतना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना।
नशा मुक्त सूरजपुर अभियान: पंपापुर में नुक्कड़ नाटक व ई-शपथ से दी गई जागरूकता।

Leave a comment