चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कार्रवाई
सूरजपुर/बसदेई, 08 जुलाई 2025
चौकी बसदेई थाना सूरजपुर अंतर्गत एक बड़े साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक माह से फरार चल रहे आरोपी साजिद राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है।
प्रकरण चौकी बसदेई में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 318(2) BNS के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें फरियादी अब्दुल हकीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैयाथान के खाते से फोन-पे के माध्यम से धोखाधड़ी कर 6,43,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे।
इस गंभीर आर्थिक अपराध के संबंध में श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए चौकी बसदेई पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। आरोपी को आज 08 जुलाई को पकड़कर चौकी लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी के कबूलनामे के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश जारी हुए।

कार्रवाई में पुलिस टीम की रही सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में हाल ही में चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए श्री योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे, महेंद्र कुमार सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल तथा प्रेम सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे एक महत्वपूर्ण सफलता मानते हुए कहा है कि ऐसे आर्थिक अपराधों में शीघ्र कार्रवाई कर आम जनता में विश्वास बनाए रखना प्राथमिकता है।