सूरजपुर:– ग्राम पंचायत करतमा (पोस्ट सिलफिली) की बेटी किरण प्रधान ने अपनी मेहनत और लगन से मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET उत्तीर्ण कर जिले और विकासखंड का नाम रोशन किया है।
किरण, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तम प्रधान और आरती प्रधान की बड़ी पुत्री हैं। शुरू से ही मेधावी रही किरण ने हमेशा अपने विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई विद्या ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जगदलपुर (जिला बस्तर) से पूरी की है। अब उनका चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ है, जहां से वह डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगी।

किरण ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि पिता का निरंतर मार्गदर्शन और मां का आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी ताक़त रहे।
इस सफलता पर परिवार और गांव में खुशी की लहर है। दादा दासरथी प्रधान, दादी प्रकाश देवी सहित पूरे परिवार ने किरण को डॉक्टर बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।