सूरजपुर 12 जुलाई 2025
नगर पंचायत जरही अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 स्थित प्रतीक्षा बस स्टैंड परिसर में निर्मित दुकानों का आबंटन व आरक्षण प्रक्रिया शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दुकानों के आरक्षण और नीलामी की यह प्रक्रिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पुरन राम राजवाड़े, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ललिता भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहरलाल गहरवरिया तथा पार्षदगणों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने जनप्रतिनिधियों को आरक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आरक्षित दुकानों का आबंटन किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समाज के विभिन्न वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए पारदर्शी प्रक्रिया के तहत यह आबंटन किया गया।

लॉटरी पद्धति से हुआ आबंटन।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित दुकान – दुकान क्रमांक 05
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (अ.पि. वर्ग) – दुकान क्रमांक 04
महिला वर्ग के लिए आरक्षित – दुकान क्रमांक 04
सामान्य वर्ग के लिए – दुकान क्रमांक 01, 02, 06
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजवाड़े ने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने की कोशिश की गई है। पार्षदों और आम नागरिकों ने भी इस पारदर्शिता की सराहना की।