सूरजपुर
जिले में महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए सक्रिय महिला रक्षा टीम ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा महिला को सकुशल खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया है।
शनिवार, 12 जुलाई 2025 को महिला रक्षा टीम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के पास गश्त पर थी। इस दौरान टीम को स्कूल गेट के पास एक महिला रोती हुई दिखाई दी। टीम प्रभारी एवं सदस्यों ने महिला से आत्मीयता के साथ बातचीत कर उसका नाम-पता जाना और तत्काल संबंधित बसदेई पुलिस चौकी से संपर्क किया।
पुलिस जांच में पता चला कि यह महिला पिछले 2-3 दिनों से घर से बिना बताए लापता थी और परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। महिला रक्षा टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया और महिला को सकुशल सौंप दिया गया।
इस मानवीय कार्य में डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप के मार्गदर्शन और महिला रक्षा टीम प्रभारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, फूलमती राजवाड़े, महिला आरक्षक अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह और देशमति सिंह की विशेष भूमिका रही।

डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा गठित महिला रक्षा टीम न केवल सुरक्षा बल्कि संवेदनशीलता के साथ सामाजिक सहयोग भी कर रही है। आमजन ने इस कार्य की सराहना की है।