सूरजपुर
डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर जिलेभर में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को थाना भटगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।
भटगांव थाना पुलिस को 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से गांजा लेकर अंबिकापुर से सोनगरा होते हुए चांदनी-बिहारपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सोनगरा के पास घेराबंदी कर आरोपी दिलेश जायसवाल उर्फ चंदन पिता रामगोपाल जायसवाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी नवगई थाना चांदनी को धर दबोचा।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक धुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक संदीप शर्मा, श्याम साहू, दिनेश ठाकुर और रजनीश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही है।