जल निकासी व्यवस्था, पीएआई 2.0 और शिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर दिए निर्देश।
समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा।
सूरजपुर, 08 जुलाई 2025
जिले में ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप ई-ऑफिस माध्यम से ही फाइलों का आदान-प्रदान करें तथा समय पर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ लिपिकों को भी ई-ऑफिस सीखने और उसमें दक्षता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पीएमओ पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी आदि माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।
जल निकासी की स्थिति पर विशेष ध्यान
मूसलाधार बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने जलभराव की संभावित स्थानों को चिह्नित कर, स्थायी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि वे नालियों की नियमित सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव को प्राथमिकता दें ताकि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम की जा सके।

बांधों की निगरानी और जल संसाधन विभाग को निर्देश
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को बांधों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया। विशेषकर उन क्षेत्रों में, जहां जलस्तर बढ़ रहा है, वहां संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सतत निगरानी की बात कही गई।
पंचायत विकास सूचकांक PAI 2.0 पर जानकारी
बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने पंचायत विकास सूचकांक (PAI) संस्करण 2.0 पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सूचकांक ग्राम पंचायतों की प्रगति का मूल्यांकन स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) के 9 प्रमुख क्षेत्रों — गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, पर्यावरण, आधारभूत संरचना, शासन, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2025 तक जिले की सभी 480 ग्राम पंचायतों का डेटा PAI पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इसके लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम सचिवों से डेटा संग्रहण और एंट्री का कार्य समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में DFO श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सभी एसडीएम, जिला पंचायत व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।