मनेन्द्रगढ़:– एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लेदरी कॉलोनी स्थित कई क्वार्टरों को एक ही दिन में खाली कराया गया। यह कार्रवाई एसईसीएल के महाप्रबंधक उमेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में पब्लिक प्रीमाइसेज़ (अनधिकृत कब्जा हटाना) अधिनियम 1971 के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से आवासीय क्वार्टरों और भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतें मिलती रही हैं। हसदेव क्षेत्र में इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से महाप्रबंधक द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए, जिसके तहत लेदरी कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान एसईसीएल के अधिकारियों की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी रही। जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और एसईसीएल के उपप्रबंधक (मानव संसाधन) रवि कुमार ने संयुक्त रूप से इस अभियान का नेतृत्व किया।
महाप्रबंधक उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि, “एसईसीएल की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, चाहे वह भूमि हो या आवासीय क्वार्टर।”
सूत्रों के अनुसार, इस सख्त कार्रवाई के बाद कई अवैध कब्जाधारी स्वयं ही क्वार्टर खाली करने लगे हैं। वहीं, कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन महाप्रबंधक ने कंपनी हित में तटस्थ और नियमबद्ध रुख अपनाते हुए कार्रवाई को जारी रखा।
हसदेव कॉलोनी के रहवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी कार्रवाइयों की आवश्यकता होती है, ताकि वास्तविक कर्मचारियों और उनके परिवारों को आवास की सुविधा सुगमता से मिल सके।
एसईसीएल प्रबंधन ने इस सफल अभियान में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का आभार जताया।