खड़गवां
खड़गवां थाना क्षेत्र स्थित वैष्णवी ग्रुप ऑफ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को शिक्षकों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जानकारी दी।

विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार गुप्ता, उप-प्राचार्य निक्की गुप्ता, शिक्षक पंकज मिश्रा और शिक्षिका शारदा मरावी के नेतृत्व में बच्चों ने चौकी परिसर में पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। छात्र-छात्राओं ने प्रभारी से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस की भूमिका समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है और आपकी उपस्थिति से हम सुरक्षित महसूस करते हैं।

चौकी प्रभारी श्री जायसवाल ने बच्चों से कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों की सहायता करना पुलिस का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के पालन, नशे से दूर रहने, और अपराधों के खिलाफ सजग रहने की सलाह दी।
भ्रमण के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने स्थानांतरित हो रहे प्रभारी योगेंद्र जायसवाल को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।